Downlaod App

गूगल सर्च बनाये आपके लिए दिल का चित्र

जरा गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करें -

sqrt(cos(x))*cos(300x)+sqrt(abs(x))-0.7)*(4-x*x)^0.01, sqrt(6-x^2), -sqrt(6-x^2)
 (आप उपरोक्त सूत्र को यहाँ से कॉपी करके गूगल सर्च बॉक्स में पेस्ट भी कर सकते हैं)

देखा आपने परिणाम में क्या आया?














दिल जैसा ही चित्र है ना!

अब उपरोक्त सूत्र में cos(300x) के 300 को दूसरी संख्याओं जैसे कि 500, 600, 700 आदि में बदल कर देखिए चित्र में कैसे कैसे परिवर्तन होते हैं।

दुनिया का सबसे सस्‍ता मोबाइल फोन

OT-232 Price Rs. 90/- Only
एक ओंर जहां कंपनियों महंगे से महंगा स्‍मार्टफोन बाजार में ला रही है वहीं कम कीमत के हैंडसेट बनाने वाली अल्‍काटेल ने दुनिया का सबसे सस्‍ता मोबाइल बनाने का दावा करते हुए OT-232 नाम का हैंडसेट बाजार में उतारने की घोषणां की हैं। अल्‍काटेल के OT-232 हैंडसेट में टेक्‍ट मैसेज करने के साथ कलेंडर कैलकुलेटर, गेम्‍स का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर एफएम रेडियो का मजा भी ले सकता है।  कंपनी का दावा है ये दुनिया का सबसे सस्‍ता मोबाइल फाने है जिसकी कीमत 90 रुपए है। अल्‍काटेल के अनुसार इस फोन को इस साल क्रिसमस के मौके पर इसे बाजार में उतारने की योजना है। OT-232 एक तरह का फीचर फोन है जिसका इस्‍तेमाल केवल कॉल करने और एसएमएस करने के लिए किया जा सकता है।

वेबसाइट्स जहां से फ्री डाउनलोड कीजिए रिंगटोन और वॉलपेपर

क्‍या आप अपने फोन में ढेर सारी रिंगटोन और वॉलपेपर डाउनलोड करना चाहते हैं वो भी फ्री तो हम आपके लिए 8 ऐसी वेबसाइट्स लाए हैं जहां से आप अलग अलग भाषा की रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं। रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए आपको कोई भी एकाउंट नहीं ओपेन करना पड़ेगा और न हीं कोई एक्‍ट्राचार्ज नहीं देना होगा। आप चाहें तो अपने पीसी में रिंगटोन डाउनलोड करने के बाद उसे मोबाइल में सेंड कर सकते हैं।

इन साइटों में सबसे ज्‍यादा पॉपुलर Zedge है जिसमें विंडो 8 रिंगटोन के अलावा कई गाने और वॉलपेपर भी दिए गए हैं।









एनजीपे

एनजीपे- कहीं बाहर जा रहें हो और ट्रैन की जानकारी लेनी हो या फिर शापिंग करना हो तो नेगपे एक ऐसी एप्‍लीकेशन है जो इस तरह की सभी जानकारियां आपको साधारण फोन में उपलब्‍ध कराएगा इसके लिए स्मार्टफोन की कोई जरूरत नहीं है । अपने बेसिक फोन पर एनजीपे एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके शॉपिंग, रिजर्वेशन, मूवी टिकट्स, ज्वैलरी को ऑर्डर कर सकते हैं। आप चाहें तो इस एप्‍लीकेशन के द्वारा आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट भी कर सकते हैं। एपजीपे का डाउन लोड करने के लिए एनपीजे पर विजिट करें http://www.ngpay.comइन एप्‍लीकेशनों को डाउनलोड करने के बाद आपके फोन में शायद ही स्‍मार्टफोन की कोई ऐसी सुविधा होगी जिसका प्रयोग आप न कर सकते हों। एक बात का ध्‍यान रखे नेट पर यह सभी एप्‍लीकेशन फ्री में उपलब्‍ध है अगर किसी साइट में इनको डाउनलोड करने के लिए पैसे की मांग की जाए तो समझ जाइए वह फेक साइट है।

SponsoredTweets referral badge

Downloading

Get our toolbar!

Total Pageviews