Downlaod App

दुनिया का सबसे सस्‍ता मोबाइल फोन

OT-232 Price Rs. 90/- Only
एक ओंर जहां कंपनियों महंगे से महंगा स्‍मार्टफोन बाजार में ला रही है वहीं कम कीमत के हैंडसेट बनाने वाली अल्‍काटेल ने दुनिया का सबसे सस्‍ता मोबाइल बनाने का दावा करते हुए OT-232 नाम का हैंडसेट बाजार में उतारने की घोषणां की हैं। अल्‍काटेल के OT-232 हैंडसेट में टेक्‍ट मैसेज करने के साथ कलेंडर कैलकुलेटर, गेम्‍स का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर एफएम रेडियो का मजा भी ले सकता है।  कंपनी का दावा है ये दुनिया का सबसे सस्‍ता मोबाइल फाने है जिसकी कीमत 90 रुपए है। अल्‍काटेल के अनुसार इस फोन को इस साल क्रिसमस के मौके पर इसे बाजार में उतारने की योजना है। OT-232 एक तरह का फीचर फोन है जिसका इस्‍तेमाल केवल कॉल करने और एसएमएस करने के लिए किया जा सकता है।

This entry was posted in by Nitish Bhardwaj. Bookmark the permalink.

One thought on “दुनिया का सबसे सस्‍ता मोबाइल फोन

SponsoredTweets referral badge

Downloading

Get our toolbar!

Total Pageviews